Gargi Award 2024: राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की उद्देश्य से शुरू की गई गार्गी पुरस्कार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है सरकार का उद्देश्य है कि गार्गी पुरस्कार के लिए शत प्रतिशत बालिकाएं आवेदन करें। इसके लिए विभाग की ओर से पहली तथा दूसरी किस्त के लिए बालिका माध्यमिक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है की सभी बालिकाएं इस योजना का लाभ लें।
96 हजार बालिकाएं आवेदन से वंचित:
प्रदेश भर से करीब 96 हजार से अधिक बालिकाओं के आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं सरकार चाहती हैं कि इस योजना के लिए शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त हो इसके लिए आवेदन विंडो एक बार फिर ओपन कर दिया है अब बालिकाएं 31 मई तक आवेदन कर सकती है आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे।
इसलिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने आवेदन से वंचित बालिकाओं को – आवेदन का अंतिम अवसर देते हुए शाला दर्पण पोर्टल – (बालिका शिक्षा 31 मई तक खोल दिया है। बालिका – शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान सचिव – राजेश कुमार लवानिया ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है की आपके जिले में गार्गी पुरस्कार आवेदन से वंचित रहने वाली बालिकाओं को शत प्रतिशत अनलाइन आवेदन करवाए, ताकि पत्र सभी बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार योजना से लाभान्वित करवाया जा सके।
साथ ही पत्र में कहा गया की अगर जिले में कोई भी पात्र बालिका आवेदन से वंचित रहती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी। साथ ही पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है। इस बार राज्य भर की 96 हजार 997 बालिकाओं ने आवेदन नहीं किया है। इस वजह से पुरस्कार की पहली और दूसरी किश्त तथा बालिका प्रोत्साहन राशि जारी करने में विलंब हो रहा है। अब वंचित छात्राएं 31 मई तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कर सकती है।
यह है पुरस्कार योजना :
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत बालिकाओं को हर साल बसंत पंचमी पर पुरस्कार स्वरूप राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है गार्गी पुरस्कार योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 75% अंक या इससे अधिक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹5000 की राशि तथा पुरस्कार प्रमाण पत्र तो वहीं 10वीं में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को ₹3000 तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
आवेदन की अंतिम तिथि:
राज्य भर के सभी जिलों में जो बालिकाएं गार्गी पुरस्कार के लिए योग्य है और किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाई। उन सभी जिलों की स्कूलों के संस्था प्रधान व शिक्षक साथी पात्र बालिकाओं से ऑनलाइन आवेदन करवाएं जिससे उन्हें गार्गी पुरस्कार का लाभ मिल सके। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने ऑनलाइन आवेदन का अंतिम अवसर दिया है। जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है। इसलिए सभी मिलकर प्रयास करें जिससे राज्य भर में एक भी पात्र बालिका वंचित नहीं रहें।
गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन कैसे करें :
इस योजना के अंतर्गत गार्गी पुरस्कार का लाभ लेने के लिए बालिका उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें :-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- उसके बाद होम पेज पर गार्गी पुरस्कार के विकल्प को चुने
- इसके बाद आवेदन करने के लिए लिंक को ओपन करें
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, माता का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- अंत में आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
आवेदन फॉर्म लिंक – click here