मित्रों, आज हम आप लोगों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के बारे में बताने वाले हैं अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है और इस योजना का क्या उद्देश्य है और इस योजना के क्या क्या लाभ हैं, मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज एवं पात्रता क्या रखी गयी है और मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए आवेदन कैसे करें, यह सारी जानकारी हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं तो चलिए अब जान लेते हैं ।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है ?
हरियाणा सरकार राज्य के किसान भाइयों के लिए तरह तरह की लाभकारी योजनाएं लाती रहती है उसी में एक योजना है जिसका नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना है इस योजना का आरम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री जी के द्वारा किसान भाईयों को फायदा देने के लिए किया गया है, इस योजना की मदद से किसान भाई एक ही स्थान से सरकार की ओर से मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं और हर समस्या का समाधान एक ही स्थान से हो सकेगा। आप लोगों को बता दें कि राज्य सरकार ने किसान भाइयों को दिक्कत ना हो उसके लिए एक वेबसाइट भी शुरू किया गया है जिसके जरिए किसान कृषि से जुड़ी जानकारी को हासिल कर सकते हैं, और इस योजना को संचालित हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के द्वारा है। किसान भाई इस योजना का पंजीकरण करके अपनी फसल को सरकारी गोदामों पर भी बेच सकता है, यह योजना किसानों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का क्या उद्देश्य है ?
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की मदद से किसान भाई एक ही स्थान से सरकार की ओर से मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं और हर समस्या का समाधान एक ही स्थान से करना है और किसान भाइयों को दिक्कत ना हो उसके लिए राज्य सरकार ने एक वेबसाइट भी शुरू किया गया है जिसके जरिए किसान कृषि से जुड़ी जानकारी को हासिल कर सकें, और इस योजना को संचालित हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के द्वारा है। अगर किसान भाइयों की फसल आपदा में नष्ट हो जाती है तो उसके लिए आर्थिक सहायता देना है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के क्या क्या लाभ हैं ?
- योजना की मदद से किसान भाई एक ही स्थान से सरकार की ओर से मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं और हर समस्या का समाधान एक ही स्थान से हो सकेगा, बीज, खाद्य, कृषि उपकरण और ऋण की सब्सिडी समय पर उपलब्ध कराया जायेगा.
- फसल का पंजीकरण और किसान का पंजीकरण और खेत का ब्यौरा एक ही स्थान हो, और इसमे कृषि से जुड़ी सभी जानकारियों को समय पर उपलब्ध कराया जायेगा.
- इसमे सीजन में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी दिया जायेगा, और किसान VLE के अलावा अपने स्तर पर खुद इंटरनेट के जरिए पोर्टल पर भी अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.
- पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ साझा किया जायेगा, और इसके अलावा जमाबंदी से जुड़ी डाटा भी पटवारियों द्वारा साझा किया जायेगा, जिससे फसलों को खरीदना सरल होगा.
- इसमे किसान भाई खरीफ फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दे सकते हैं.
- योजना के पोर्टल पर हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई सरकारी सेवाओं और योजनाओं के बारे में सभी जानकारी किसान भाइयों को प्राप्त होगी.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का आवेदन हेतु दस्तावेज और क्या पात्रता रखी गई है ?
- आवेदक कर्ता हरियाणा राज्य का स्थायी मूल निवासी होना चाहिए तभी इस योजना के पात्र होंगे.
- आवेदक कर्ता का आधार कार्ड.
- खेत का अभिलेख.
- निवास प्रमाण पत्र.
- बैंक खाता पासबुक.
- जमीन की जमाबंदी/नकल/फरद/खसरा नंबर.
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
- मोबाइल नंबर.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ?
- अगर आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पृष्टि खुलकर आ जायेगा।
- यहां पर आपको पंजीकरण क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप अगले पृष्टि पर पहुंच जाएंगे।
- यहाँ आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमे आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और सर्च करें।
- अब आपको एक OTP प्राप्त होगा उसको भरकर आपको जारी रखें पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- यह पंजीकरण फॉर्म चार चरण में पूरा होगा इसमे आपको पूरा विवरण देना होगा।
- आपको पहला चरण पूरा करके जारी रखें पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप अगले पृष्टि पर पहुंच जाएंगे।
- अगर आप अपने खेत का मुरब्बा/खसरा नंबर जानते हैं तो यहां क्लिक करें पर क्लिक कर देना है।
- अगर नही पता है तो आप जमीन के मालिक के नाम से सर्च करें पर क्लिक करना होगा।
- अपने खेत का मुरब्बा/खसरा नंबर पता कर सकते हैं।
- अब आपके सामने दूसरा चरण आयेगा फसल का विवरण इसमे आपको अपनी फसल से जुड़ी जानकारी को भरना होगा, और अब तीसरे चरण में आपको अपने बैंक खाता से संबंधित सभी जानकारी को भरना होगा।
- अब आखरी चरण में मंडी/आढ़ती का विवरण भरना होगा उसके बाद आपको सबमिट कर देना है।
- तो इस तरीके से आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
- उसके बाद आपको पंजीकरण आईडी और पसवार्ड मिलेगा, इससे आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर ?
अगर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है या फिर इस योजना से समन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर => 8001802117/18001802060 फ़ोन करके सहायता ले सकते हैं।
Apply Link – https://fasal.haryana.gov.in/