जल जीवन मिशन योजना:- केंद्र सरकार के द्वारा देश के लोगों को लिए तरह तरह की योजनाएं लाती रहती है जिससे देश के नागरिकों का लाभ हो सके, इसी में भारत सरकार के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम जल जीवन मिशन योजना है। इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाये जायेंगे, आप लोगों को बताते चलें कि सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और इसमे राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग बजट दिया जायेगा। दोस्तों इस मिशन के जरिए अभी तक कुल 3.27 करोड़ ग्रामीण परिवारों को वाटर कनेक्शन दिए गए हैं, आप लोगों को बता दें कि अभी तक देश के लगभग 50% ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहां पर लोग पानी की समस्या से परेशान हैं उन्ही सभी क्षेत्रों में पीने के पानी को पहुंचाने के लिए इस मिशन को लाया गया है।
जल जीवन मिशन योजना का क्या उद्देश्य है ?
जल जीवन मिशन योजना की मदद से गांवों में पानी की सुविधा प्रदान करना है, दोस्तों बहुत से ग्रामीण इलाकों में पानी की ज्यादा किल्लत रहती है और लोगों को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ जाता है इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इस मिशन को चलाया है । इस योजना के तहत जिन इलाकों में पानी की सुविधा नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाया जायेगा, तो यही इस योजना का उद्देश्य है ।
जल जीवन मिशन योजना के क्या क्या लाभ हैं ?
- योजना की मदद से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पानी की सुविधा नही है वहां पानी की सुविधा उपलब्ध किया जायेगा.
- योजना के जरिए 6 करोड़ घरों में पानी पहुँचाया जायेगा.
- योजना के जरिए पाइप लाइन के जरिए जो पानी पहुंचाया जायेगा उसे आप पी भी सकते हैं.
- योजना के जरिए लोगों को अपने घरों में ही पानी का कनेक्शन मिलेगा.
- योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजानिक स्थानों पर भी जल कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे.
- योजना की मदद से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पानी के मामले में काफी राहत मिलेगी.
- अभी तक 18 जिलों के लोगों को योजना का लाभ दिया गया है.
जल जीवन मिशन योजना की क्या पात्रता रखी गई है ?
- आवेदक कर्ता भारत का रहने वाला हो, और आवेदक कर्ता ग्रामीण इलाके में आना चाहिए तभी इस योजना के पात्र होंगे.
- इस योजना के लिए आवेदक कर्ता के पास आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट आदि होने चाहिए.
- इस योजना में आवेदक कर्ता गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो तभी इस योजना में पात्र होंगे.
हेल्पलाइन नंबर ?
अगर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है या फिर इस योजना से समन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर -011-24362705 फ़ोन करके सहायता ले सकते हैं ।