मित्रों, आज हम आप लोगों को झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के बारे में बताने वाले हैं अगर आप इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि झारखंड वृद्धा पेंशन योजना क्या है और झारखंड वृद्धा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है, इस योजना के क्या क्या लाभ हैं और इस योजना का आवेदन हेतु क्या दस्तावेज लगेंगे। झारखंड वृद्धा पेंशन योजना की क्या पात्रता रखी गयी है और झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें, यह सारी जानकारी हम आप लोगों को इस लेख के जरिए देंगे तो चलिए अब जान लेते हैं।
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना क्या है ?
झारखंड सरकार के द्वारा बुजुर्ग लोगों के लिए एक योजना का आरम्भ किया गया है जिसका नाम झारखंड वृद्धा पेंशन योजना है, दोस्तों आज कल बूढ़े लोग का ख्याल कोई भी नही रखना चाहता है इसी को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के असहाय बूढ़े लोगों को हर माह एक हजार रुपये पेंशन देने का ऐलान किया है। झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के में राज्य के 65 हजार बुजुर्ग पुरूष या फिर महिला दोनों को शामिल किया गया है, और उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा होने पर इस योजना का लाभ दिया जायेगा। आप लोगों को बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत 885 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा, राज्य के बुजुर्ग लोग इस योजना का लाभ पाकर उन्हें किसी के आगे झुकना नही पड़ेगा, और वो आत्मनिर्भर और मजबूत बनेंगे। इस योजना के जरिए मिलने वाले पैसे उम्मीदवार के डायरेक्टर खाते में भेजी जायेगी।
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना का क्या उद्देश्य है ?
झारखंड के बुजुर्गों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनकी देख रेख के लिए कोई नही है उन सभी लोगों को हर माह पेंशन झारखंड सरकार के द्वारा मदद के तौर पर देगी, जिससे उन लोगों को किसी के आगे झुकना ना पड़े। यह धनराशि लाभार्ती के डायरेक्ट बैंक खाते में भेजी जाएगी, और यह राशि बुजुर्गों को तिमाही और छमाही आधार पर उनके बैंक में भेजी जाएगी।
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के क्या क्या लाभ हैं ?
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लाभ की बात करें तो इस योजना का लाभ राज्य उन सभी बुजुर्गों को दिया जायेगा जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है, इस योजना के अंतर्गत झारखंड के बुजुर्गों को हर माह एक हजार रुपये की पेंशन दी जायेगी और ये धनराशि उम्मीदवार के डायरेक्ट खाते में ट्रांसफर की जायेगी। इस योजना की मदद से राज्य के बुजुर्ग आत्मनिर्भर और मजबूत बनेंगे और वह अपनी जरूरतों को आसनी से पूरी कर सकते हैं, इस योजना का लाभ उम्मीदवार आवेदन करके ले सकते हैं। इस योजना को राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनो चला रही है जिससे बुजुर्ग मदद राशि प्राप्त कर सकते हैं।
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना की क्या पात्रता रखी गई है ?
- आवेदक कर्ता झारखंड के स्थायी मूल निवासी होना चाहिए.
- योजना में वही बुजुर्ग पात्र होंगे जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो चुकी है.
- योजना के लिए आवेदक कर्ता का बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीकृत बैंक में होना चाहिए जैसे कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक आदि.
- योजना के लिए आवेदक कर्ता के परिवार की सालभर की कमाई 2 लाख से नीचे होनी चाहिए.
- अगर आवेदक पहले से किसी योजना का लाभ ले रहे हैं तो वो इस योजना में पात्र नही माने जायेंगे.
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज ?
- आधार कार्ड.
- निवास प्रमाण पत्र.
- आय प्रमाण पत्र.
- जन्म प्रमाण पत्र.
- BPL राशन कार्ड.
- वोटर आईडी कार्ड.
- बैंक खाता पासबुक.
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- अगर आप झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको झारसेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पृष्टि खुलकर आ जायेगा यहाँ पर आपको रजिस्टर योर सेल्फ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पृष्टि खुलकर आ जायेगा, यहां पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, पसवार्ड और कैप्चा कोड को भर देना है, अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- तो इस तरीके से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
हेल्पलाइन नंबर ?
अगर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है या फिर इस योजना से समन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर => 0651-2401581, 2401040 फ़ोन करके सहायता ले सकते हैं ।