कृषि उड़ान योजना:- जैसा कि आप सब को मालूम है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करने व उनके जीवन में अधिक खुशियां लाने के उद्देश्य से दो नई योजनाओं का ऐलान किया है, इन योजनाओं के नाम कृषि उड़ान योजना तथा कृषि रेल योजना है। कृषि उड़ान तथा कृषि रेल योजना फल तथा सब्जियों के हवाई तथा रेल परिवहन से संबंधित है। यह दोनों ही योजनायें बहुत ही अच्छी हैं, यदि इन्हें सरकार गंभीरता पूर्वक सरकार लागू करती है तो देश कृषक अपनी फसल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से भेज पाएंगें।
सरकार की मंशा कृषि उड़ान योजना तथा कृषि रेल योजना को एक साथ लागू करने की है ताकि किसानों को अपनी उपज को हवाई मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग के जरिये भी दूर-दराज की मंडियों में भेजने की सुविधा मिल सके, यदि यह योजनायें विधिवत रूप से लागू होती हैं तो किसानों को देश की अन्य मंडियों में फल तथा सब्जियां भेजने की सुविधा तो प्राप्त होगी ही और साथ में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी अपनी फसल को बेचने का मौका हासिल हो सकेगा।
कृषि उड़ान योजना के लिये सरकार किसानों को रेफ्रीजरेटेड उड़ानें उपलब्ध कराने जा रही है, ठीक इसी प्रकार कृषि रेल योजना में रेलवे के कंटेनर पूरी तरह रेफ्रीजरेटेड होंगें। जिससे जल्दी खराब होने वाले फल तथा सब्जियां को कम बिना किसी नुकसान से लंबी दूरी तक भेजना संभव हो सकेगा, लेकिन इन दोनों योजनाओं का लाभ देश के केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो अपना पंजीकरण कृषि उड़ान व रेल योजना के तहत करायेंगें।
कृषि उड़ान योजना का क्या उद्देश्य है ?
कृषि उड़ान योजना को लागू करने मुख्य उद्देश्य किसानों की आय अगले 3 सालों में 2 गुने से अधिक करना है यदि भारतीय किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी तो उनके परिवारों में खुशहाली और समृद्धि आएगी, किसानों की फसलों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहुंचाना और देश के लिये बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा कमाना है। कृषि उड़ान योजना के तहत अब किसानों को घरेलू तथा विदेशी उड़ानों का लाभ दिलाना है, किसानों को मनचाही मंडियों में अपनी उपज मुंह मांगें दाम बेचने के लिये प्रोत्साहित करना है। फल, सब्जियां, दूध, अंडे तथा मांस जैसी वस्तुओं को खराब होने से पहले देश की चुनिंदा मंडियों तक पहुंचाना है।
कृषि उड़ान योजना की पात्रताएँ ?
- कृषि उड़ान योजना के लिए आवेदक कर्ता भारत का स्थायी मूल निवासी होना चाहिए।
- वो किसान हो तभी इस योजना में पात्र होंगे।
- योजना में उन्ही फसलों को इसका लाभ मिलेगा जो जल्दी खराब होती हैं।
कृषि उड़ान योजना के क्या क्या लाभ हैं ?
- इस योजना का संचालन PPP mode में किया जाएगा जिसमें सरकार व निजी क्षेत्र एक दूसरे के पूरक होंगें.
- कृषि रेल योजना के तहत रेल कोच फैक्ट्रियां को नये AC कंटेनर वैगन बनाने का बड़ा काम मिलेगा जिससे रेलवे को घाटे से उबरने में मदद मिलेगी.
- चूंकि किसान अपना माल अधिक मूल्य अदा करने वाली मंडियों में बेच पाने में सफल होंगे इसलिये किसानों की इनकम 2022 तक दोगुनी से अधिक हो जाने की पूरी संभावना है.
- इन योजनाओं के तहत माल भेजने के लिये AC वैगन तथा रेफ्रीजरेटेड वैगन प्रयोग में लाये जाएंगें इसलिये किसानों का माल खराब नहीं होगा.
- रोडवेज से माल भेजने में अधिक समय लगता है जिससे भारी मात्रा में सब्जियां खराब हो जाती है लेकिन नई व्यवस्था में जल्दी खराब होने वाली फसलें भी सुरक्षित रूप से दूरदराज में स्थित शहरों तक पहुंच पाएंगीं.
- वर्तमान में कृषि उपज को देश के अन्य भागों तक पहुंचाने के लिये सड़क मार्ग पर ट्रकों से माल भेजा जाता है लेकिन कृषि उड़ान योजना से आप अपना माल हवाई जहाज से तथा कृषि रेल योजना के तहत हाई स्पीड रेलगाडि़यों से भी भेज पाएंगें.
कृषि उड़ान योजना की विशेषताएं ?
- कृषि रेल व उड़ान योजना के तहत किसानों को नेशनल और इंटर्नइंटरनेशनल हवाई उड़ानों की सुविधा दी जाएगी।
- इसके लिये हवाई जहाजों में AC रेफ्रीजरेटेड कंटेनर की व्यवस्था की जाएगी।
- वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेल भी ऐसे मालवाहक कोच का निर्माण करायेगी जिनमें फल तथा सब्जियों को ठंडा करके एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर ले जाया जा सके।
- इस प्रकार के ठंडे वैगन शताब्दी, तेजस, हमसफर तथा राजधानी जैसी ट्रेनों में लगाये जा सकेंगें।
- किसानों की उपज को बिना खराब हुये पहुंचानें के लिये केवल हाई स्पीड ट्रेनों से ही माल की आवाजाही की जाएगी।
कृषि उड़ान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ?
- आधार कार्ड.
- आय प्रमाण पत्र.
- निवास प्रमाण पत्र.
- बैंक खाता.
- राशन कार्ड.
- जमीन से जुड़े दस्तावेज.
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
कृषि उड़ान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- अगर आप कृषि उड़ान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पृष्टि खुलकर आ जायेगा यहां पर आपको कृषि उड़ान योजना का लिंक दिखाई देगा।
- उसपे आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने अगला पृष्टि खुलकर आ जायेगा।
- अब आपको Krishi Udan Yojana Registration Form मिलेगा।
- उसके बाद आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारीयों को ध्यानपूर्वक भरना है।
- उसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- तो इस प्रकार से आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।