Lakhpati Didi Yojana 2024 : भारत सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश किया जाता है।
दरअसल, लखपति दीदी योजना महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने और आय में वृद्धि करने में मदद करती है। आसान भाषा में कहें तो, योजना का मुख्य उद्देशय 2 करोड़ महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त बनाना है। आइये इस योजना के बारे में आगे जानते हैं कि यह कैसे मिलता है और इसके अंतर्गत महिलाओं को कितने लाभ दिए जाते हैं। आप लोगों को बता दें कि योजना से स्व्यं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को लाभ होगा। इन समूहों में बैंक वाली दीदी, दवाई वाली दीदी, आंगनवाड़ी दीदी आदि शामिल हैं।
इन लोगों को लखपति योजना के तहत स्किल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि उन्हें पैसा कमाने योग्य बनाया जाए। इस स्कीम के तहत समूहों से जुड़ी महिलाओं को LED बल्ब, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे टेक्निकल काम सिखाए जाएंगे। असल में, प्रधानमंत्री का उद्देश्य महिलाओं को साइंस-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। ताकि, महिलाएं एक साल में 1 लाख रुपये से अधिक कमाई करने योग्य बन सकें।
लखपति दीदी योजना के क्या क्या लाभ हैं ?
- सेविंग्स इन्सेंटिव्स
- फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स
- इंपॉवरमेंट और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग
- इंश्योरेंस कवरेज
- माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं
- डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन
- एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट
- स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग
लखपति दीदी योजना के लिए क्या क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे ?
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इसके अलावा महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जुड़ा होना भी अनिवार्य है।
लखपति दीदी योजना में कितना लोन ले सकते हैं ?
भारत सरकार ने 15 अगस्त 2023 को लखपति दीदी योजना की शुरुआत की. जिसमें महिलाओं को एक लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है. आप लोगों को बता दें कि एक करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है.
लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- अगर आप लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लखपति दीदी योजना के बारे में सारी जानकारी जान लेनी है।
- उसके बाद आपको इस योजना में सम्मिलित होने हेतु अपने क्षेत्र के स्थानीय स्वयं सहायता एसएचजी से मिलना है।
- इस प्रकार से सहायता समूह के द्वारा आपको योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई करने और बिजनेस करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
- तो आप फिर ट्रेनिंग के साथ-साथ अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन भी प्राप्त कर सकती हैं।
Apply Now – https://lakhpatididi.gov.in/hi/