मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना ? (Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana)
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है। इस योजना की मदद से राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों को बिजली बिल पर अनुदान दिया जायेगा। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत हर महीने 1 हजार रुपये तक की सब्सिडी किसानों के बिजली के बिल पर दी जायेगी, यानी कुल मिलाकर किसानों को 12 महीने में बिजली के बिल पर 12 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त होगा। आप लोगों को बताते चलें कि सरकार इस योजना के लिए 1450 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है, इस योजना की मदद से छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए एक तरह से बिजली का बिल फ्री हो जायेगी, क्योंकि ऐसा इसलिए है अगर किसान 1 हजार रुपये तक या उस से कम बिजली खर्च करते हैं तो जो बिल आयेगी उसका भुगतान नही करना होगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के जरिए राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों को बिजली बिल पर अनुदान देना है ताकि किसानों के सर पर जो बिजली बिल का बोझ होता है वो कम हो सके, इस राशि से किसान भाई कृषि हेतु या फिर किसी और काम मे ला सकें।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की क्या पात्रता रखी गई है ?
- आवेदक किसान राजस्थान राज्य के स्थायी मूल निवासी होने चाहिए.
- किसान के पास बैंक खाता होना जरूरी है वो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए तभी इस योजना के पात्र होंगे.
- केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सभी कर्मचारी और आयकर दाता मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के पात्र नही होंगें.
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के क्या फायदा है ?
- योजना का लाभ राजस्थान राज्य के किसानों को दिया जायेगा.
- योजना के अंतर्गत हर महीने 1 हजार रुपये तक की सब्सिडी किसानों के बिजली के बिल पर दी जायेगी, यानी किसानों को 12 महीने में बिजली के बिल पर 12 हजार रुपये तक की सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा.
- योजना के लिए 1450 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ किन्हें नही मिलेगा ?
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ उन किसान को नही मिलेगा जो किसान बिजली कंपनियों के पहले से बकायदारों हैं और वे किसान जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार को कर देते हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ नही मिलेगा। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ छोटे एवं माध्यम को सबसे ज्यादा मिलेगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेगा ?
- आधार कार्ड.
- बैंक खाता पासबुक.
- स्थाई प्रमाण पत्र.
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- अगर आप किसान मित्र योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से विद्युत विभाग में जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी विद्युत् विभाग कार्यालय में जाना होगा।
- यहाँ विभाग अधिकारी से आवेदक को मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा।
- उसके बाद आपको अपने फॉर्म को विद्युत् विभाग में ही जमा करवा देना होगा।
- इस तरह योजना में आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।