मित्रों आज हम आप लोगों को पीएम किसान मानधन योजना के बारे में बताएंगे, अगर आप इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान मानधन योजना क्या है, इस योजना का क्या उद्देश्य है और इस योजना का लाभ कैसे लें, पीएम किसान मानधन योजना के लिए क्या क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे, और अगर आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो कैसे करें सारी जानकारी हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे, तो चलिए अब जान लेते हैं ।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की थी। इसमे किसानों को पेंशन देने का इंतजाम किया है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 की उम्र के बीच का कोई भी किसान हिस्सा ले सकता है। उसे 60 की उम्र तक आंशिक रूप से योगदान करना होता है। यह योगदान 55 रुपये महीने से 200 रुपये महीने के बीच है. इस योगदान पर 60 की उम्र के बाद किसानों को योजना के तहत 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. अब तक इस स्कीम से करीब 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं। इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कर रहा है।
पीएम किसान मानधन योजना का क्या उद्देश्य है ?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के जरिए छोटे जोत वाले और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन पाकर योजना निश्चित ही उन किसानों के लिए कारगर साबित हो सके, जो सिर्फ और सिर्फ खेती-बाड़ी के भरोसे हैं। खास तौर से गरीब किसानों को जिनके पास आजीविका का कोई और साधन नही है उनके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसानों के भविष्य को सुरक्षित करना है और किसानों को मजबूत बनाना है
मानधन योजना का लाभ कैसे लें ?
- योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी छोटी जोत वाला और सीमांत किसानों के लिए है.
- जिनके पास दो हेक्टेयर तक ही खेती की जमीन है.
- योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा.
- अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये या सालाना 660 रुपये होगा.
- अगर 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना या 2400 रुपये सालाना योगदान करना होगा.
सरकार भी बराबर करेगी अंशदान ?
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में जितना योगदान किसान का होगा.
- उसी के बराबर योगदान सरकार भी प्रधानमंत्री किसान अकाउंट में करेगी.
- अगर आपका योगदान 55 रुपये है तो सरकार भी 55 रुपये का योगदान करेगी.
मिलेगी 36000 रुपये सालाना पेंशन ?
- प्रधानमंत्री किसान मानधन के तहत 60 की उम्र पूरी होने के बाद खाता धारक को 3000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी.
- योजना निश्चित ही उन किसानों के लिए कारगर साबित हो सकती है.
- योजना के तहत देश के हर एक किसान को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है.
अगर बीच मे ही छोड़ी स्कीम ?
अगर कोई किसान बीच में स्कीम छोड़ना चाहता है, तो उसका पैसा नही डूबेगा। उसके स्कीम छोड़ने तक जो पैसा जमा किये होंगे उस पर बैंकों के सेविंग अकाउंट के बराबर का ब्याज मिलेगा। अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई, तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी रकम मिलती रहेगी। LIC किसानों के पेंशन फंड को मैनेज करेगा।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ?
- आधार कार्ड.
- बैंक पासबुक.
- आय प्रमाण पत्र.
- आयु प्रमाण पत्र.
- पहचान पत्र.
- खेत की खसरा खतौनी.
- पासपोर्ट साइज दो फ़ोटो.
- मोबाइल नंबर.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा।
- अब आपको लॉगिन करना होगा लेकिन लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
- जिससे पंजीकरण को उसके मोबाइल नंबर से जोड़ा जा सके और आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि सभी पूछी गई जानकारी भरनी है।
- अब आपको जनरेट OTP पर क्लिक करना होगा।
- अब आपने जो नंबर भरा है उस नंबर पर एक OTP आयेगी।
- जिसे आपको एक खाली जगह में भरना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक फार्म आयेगा।
- इस फार्म में आपको अपना बैंक विवरण आदि सभी जानकारी ध्यान से भरना है।
- उसके बाद सब्मिट कर दें।
- सब्मिट करने के बाद आपको आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकालकर उसे अच्छे से रख लेना है।