राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना:- जैसा कि सबको मालूम है कि राजस्थान भारत का प्रमुख राज्य जो अनेक प्रकार की कलाकृतियों को लेकर दुनिया भर में चर्चित रहता है। जिसमें वहां की सरकारों का भी मुख्य योगदान रहता है। राजस्थान की सरकार अपने राज्य के छात्र-छात्रों को देश के अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को कंधे से कंधा मिलाने के लिए पल-पल में नई और लाभदायक योजनाओं को उजागर करती है। जिससे राज्य के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बिना किसी परेशानी के अपना भरपूर योगदान दे सके व राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके। इसी कड़ी में वहां के मुख्यमंत्री द्वारा भी एक योजना शुरू की गयी है। जिसका नाम राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना है। यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद है।
जिसके तहत जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा को प्राप्त करना चाहता है। उसे सरकार द्वारा कुछ धन राशि दी जाती है। राज्य के मेधावी छात्र-छात्राएं ही इस योजना के अंतर्गत शामिल किये जाते हैं। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा की श्रेणी में दसवीं पास विद्यार्थी से लेकर के 12वीं कक्षा से ऊपर तक की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी गिने जाते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के तहत कई अन्य नियम कायदे भी बनाएं हैं और साथ ही इसके आवदेन के लिए छात्राओं को एक प्रक्रिया से होकर गुजराना पड़ता है।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
राजस्थान के हर गरीब परिवार के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे विद्यार्थी अपने परिवार पर शिक्षा का बोझ ना डाले और अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकने में सक्षम हो सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में सरकार सहायता कैसे प्रदान करती है ?
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत राज्य के विद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को मासिक रूप से पैसे देती है। गरीब परिवार से पढ़ रहे बच्चों को सरकार साल के दस महीने तक 500 रूपए प्रति माह देती है। जिसके तहत बच्चा साल में सरकार से 5000 रूपए तक वित्तीय सहायता प्रदान कर लेता है। वह एक बच्चा इस योजना के अनुसार पांच साल तक अपनी शिक्षा के दौरान सरकार से पैसे ले सकता है। अगर किसी कारण से वह बीच में ही पढ़ाई-लिखाई छोड़ देता है तो सरकार उसे इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं करेगी। वह सरकार द्वारा 12वीं पास जो विद्यार्थी कॉलेजों की शिक्षा लेने जायेंगे सरकार शुरूआती एक लाख छात्रों को ही पैसे देकर उनकी मदद करेगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की पात्रता क्या रखी गयी है ?
- मूल निवासी- इस योजना के अंतर्गत केवल राजस्थान के छात्राओं को ही सूचीबद्ध किया जायेगा। इसके अलावा अन्य किसी राज्य के छात्र-छात्राएं इस योजना के लिए लाभवन्ति नहीं हो सकते हैं।
- परिवारिक आय- राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का लाभ केवल राजस्थान में पढ़ रहे गरीब परिवारों के बच्चों को दिया जायेगा। जिसके लिए सरकार द्वारा परिवार की वार्षिक आय भी तय की गयी है जो की ढाई लाख रूपए निर्धारित की गई है। इस से अधिक आय वाले परिवार के बच्चे बेशक वह मेधावी छात्र की सूची में शामिल हों पर वह योजना के लिए आवदेन नहीं कर सकते हैं।
- राजस्थान बोर्ड से 12वीं- इस योजना में वे ही बच्चे चुने जाएंगे जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12वीं की शिक्षा में 60 प्रतिशित से ज्यादा अंक प्राप्त किये हों और वह सरकार द्वारा प्राथमिक एक लाख बच्चों की सूची में स्थान प्राप्त हो।
- अन्य योजना वाले विद्यार्थी- राजस्थान सरकार ने इस योजना का लाभ उन सभी बच्चों को देने का निर्णय लिया है जो सरकार द्वारा बनाई किसी अन्य योजना के लिए ही बेशक लाभवन्ति हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज यह हैं जैसे-
- पहचान पत्र- इस योजना के आवेदन करने के साथ ही बच्चों को अपने पहचान पत्र की कॉपी जमा करवानी होगी, जिस पर उनका नाम, उम्र सही से अंकित हो।
- दसवीं और बाहरवीं का प्रमाण पत्र- इस योजना के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों को अपने दसवीं और बाहरवीं के प्रमाण पत्र भी साथ लगाने होंगे। जिन के आधार पर ही उनके द्वारा प्राप्त अंकों को सुनिश्चित किया जायेगा की वह इस योजना के लिए वैध हैं अथवा नहीं।
- पासबुक की फोटोकॉपी- विद्यार्थी का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार द्वारा जो भी धनराशि दी जाएगी वह उनके बैंक खाते में स्थान्तरित की जाएगी।
- पासपोर्ट साइज फोटो- फॉर्म के ऊपर विद्यार्थी की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी लगेगी।
- आय प्रमाण पत्र- इस योजना का लाभ उठाने वाले विद्यार्थीयों को आय प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। जिसके आधार पर उसके परिवार की आय देखी जा सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुचने के बाद आप लॉग इन या रजिस्टर पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकतें हैं।
- फिर उसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको भामाशाह आईडी, आधार कार्ड, फेसबुक एकाउंट, गूगल एकाउंट आदि में से किसी एक को चुनना होगा और चुने हुए विकल्प का आईडी नंबर दर्ज करें और ‘आगे जाये’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर आपको उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि भर दें।
- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Apply Link – https://hte.rajasthan.gov.in/