मित्रों, आज हम आप लोगों को राजस्थान तारबंदी योजना के बारे में बताने वाले हैं, यदि आप इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं की, राजस्थान तारबंदी योजना क्या है, इस योजना का क्या उद्देश्य है, राजस्थान तारबंदी योजना की क्या पात्रता रखी गई है और इस योजन से क्या लाभ है और यदि आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेगा और राजस्थान तारबंदी योजना का आवेदन कैसे करें सारी जानकारी हम आप लोगों को बताने वाले हैं तो चलिए अब जान लेते हैं।
राजस्थान तारबंदी योजना क्या है ?
राजस्थान तारबंदी योजना का आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए किया गया है। इस योजना की मदद से किसानों की खेती को आवारा पशुओं जैसे नीलगाय, सांड या और भी आवारा पशुओं को रोकने के लिए उनसे सुरक्षित रखने के लिए चलाई गई है। इसके लिए राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों को वित्तीय मदद दी जायेगी, किसानों की फसलों को आवारा पशु बहुत खराब कर देते हैं जिसके वजह किसान भाई को बहुत आर्थिक नुकसान होती है। इसी की वजह से राज्य सरकार किसानों की फसलों के लिए तारबंदी योजना का लाभ दे रही है, इस तारबंदी लगाने में जो खर्चा आयेगा उसका आधा खर्चा राजस्थान सरकार द्वारा वाहन किया जायेगा। किसान भाई राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
राजस्थान तारबंदी योजना का क्या उद्देश्य है ?
किसान भाइयों की फसलों को आवारा पशुओं से बचना है जिसके लिए राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों को वित्तीय मदद दी जायेगी। राजस्थान में बहुत से ऐसे किसान हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है और ऊपर से आवारा पशु उनके फसलों को नष्ट कर देते हैं, और किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है जिससे आवारा पशुओं के आतंक से बचाया जा सके और तारबंदी से खेतों में होने वाले नुकसान को रोका जा सके। तो यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य रखा गया है।
राजस्थान तारबंदी योजना की क्या पात्रताएँ है ?
- राजस्थान राज्य के किसान ही इस योजना के पात्र होंगे और वे राजस्थान राज्य के स्थायी मूल निवासी होने चाहिए.
- योजना में राज्य के छोटे तथा सीमांत किसान ही पात्र होंगे, आवेदक किसान के पास 0.5 कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए.
- किसान भाई को ज्यादा से ज्यादा 400 मीटर की तारबंदी का लाभ दिया जायेगा.
- आवेदक किसान के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है और वो आधार कार्ड से लिंक हो.
- राजस्थान तारबंदी योजना में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही पात्र होगा अगर की ऑफलाइन आवेदन करता है तो वे इस योजना का पात्र नही माना जायेगा.
राजस्थान तारबंदी योजना के क्या क्या लाभ है ?
- योजना का लाभ छोटे एवं सीमांत किसानों को दिया जायेगा जिनके पास 3 हेक्टेयर से लेकर 5 हेक्टेयर तक कृषि के लायक जमीन है.
- आवारा पशुओं से बचाव के लिए राज्य सरकार के द्वारा किसानों को तारबंदी ले लिए आर्थिक लाभ दिया जायेगा.
- तारबंदी से किसान भाई बिना किसी डर के आसानी से खेती कर सकते हैं.
- योजना में मिलने वाली राशि किसानों के सीधे उनके बैंक अकाउंट में आएगी.
- तारबंदी के लिए राजस्थान सरकार किसानों को 50 % प्रतिशत की मदद प्रदान करेगी और 50 % प्रतिशत का खर्चा किसानों को खुद उठाना पड़ेगा.
- अनुदान की धनराशि लाभार्ती किसान के बैंक अकाउंट में श्रेणियों के हिसाब से दी जायेगी.
- अनुसूचित जाति से संबंधित किसानों को 17.83% प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को 13.48% प्रतिशत और महिला किसान को 30% प्रतिशत भागीदारी के लिए प्राथमिकता दी जायेगी.
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ?
- किसान का आधार कार्ड.
- राशन कार्ड.
- एफिडेबिट.
- बैंक खाता पासबुक.
- जमीन से जुड़े कागजात.
- निवास प्रमाण पत्र.
- आय प्रमाण पत्र.
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राजस्थान तारबंदी योजना के official website – https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको Home Page पर क्लिक करना होगा।
- अब किसान Option पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद कृषि विभाग के क्षेत्र में खेतों की तारबंदी की Option पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- उसके बाद आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें Option पर क्लिक करना होगा।
- आप लोगों के सामने पंजीकरण लॉगिन के पेज खुलकर आ जाएगा।
- उसके बाद आपको अपना आधार आईडी और एसएसओ आईडी को दर्ज करना होगा।
- अब आपको लोगों के Option पर क्लिक करना होगा।
- उसके पंजीकरण फार्म खुलकर आ जाएगा।
- उसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होगा।
- अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम आधार नंबर पिता का नाम मोबाइल नंबर बैंक खाता पासबुक का विवरण दर्ज करना होगा।
- अपने सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद आपको नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
- इस तरीके से आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और योजना के माध्यम से आप राजस्थान तारबंदी योजना में अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
Official Website – https://rajkisan.rajasthan.gov.in/