WhatsApp Icon

पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना 2024 : अब फ्री में मिलेगा इंटरनेट जानिए क्या करना होगा, यहाँ से करें आवेदन ।

Rate this post

मित्रों, आज हम आप लोगों को पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना के बारे में बताने वाले हैं अगर आप इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना क्या है और पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना का क्या उद्देश्य है, पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना का संचालन किससे होगा और पीएम वाणी योजना के लिए वाई-फाई एक्सेस सेवा कौन दे पाएगा, पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यह सारी जानकारी हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से देंगे तो चलिए अब जान लेते हैं।

WhatsApp Channel पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now
पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना 2024

पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना क्या है ?

जैसा कि आप सब जानते हैं कि इंटरनेट आज के वक्त की जरूरत है। कहावत भी बन गई है कि आदमी आटा के बगैर रह सकता है लेकिन डाटा के बगैर नहीं। यहां डाटा से अर्थ इंटरनेट डाटा से ही है आपने बहुत से लोग देखे होंगे जो कि अपने डाटा पैक का खर्च बचाने के लिए अक्सर मुफ्त वाई-फाई के जुगाड़ में रहते हैं। वह इसके लिए ऐसे स्थानों पर ज्यादा समय बिताते हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध होती है। मसलन रेलवे स्टेशन या किसी अन्य सरकारी कार्यालय के आस-पास उन्हें घूमते देखा जाता है, कुछ ऐसे भी हैं जो अपने क्षेत्र में सिग्नल लो होने की वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभाव झेलते हैं, लोगों की इस दिक्कत को समझते हुए और उन्हें मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम है पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना है। केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम वाणी योजना को 09 दिसंबर 2020 को मंजूरी दी है इस योजना के जरिये देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, लोग मोबाइल एप्स के जरिये भुगतान भी कर सकेंगे। आपको बता दें कि सरकार ने पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क के लिए फ्रेमवर्क को पीएम वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस यानी पीएम वाणी के जरिये मंजूरी दी है।

पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना का क्या उद्देश्य है ?

देश में वायरलेस इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाना है। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जाने की योजना है आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा, कुल मिलाकर सरकार वाई-फाई क्रांति लाने की तैयारी में है। इससे डिजिटल इंडिया का सपना भी साकार होगा, केंद्र सरकार पहले से ही लोगों तक सभी सुविधाएं ऑनलाइन पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। उसका प्रयास है कि लोगों को अपने छोटे से छोटे काम के लिए विभागों के चक्कर न काटने पड़ें और लोग घर बैठे सभी सुविधाओं के लिए आवेदन कर सकें और उसका लाभ प्राप्त कर सकें। उसके इस कार्य में भी पीएम वाणी योजना मददगार साबित होगी। जो लोग दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं और नेटवर्क की समस्या के कारण विभिन्न सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते उनका विशेष फायदा होगा और जो छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो उनके लिए फार्म भरना आसान होगा, यह ई-लर्निंग का जमाना है उन्हें ऑननलाइन अध्ययन में भी सहायता मिलेगी।

पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना का संचालन किससे होगा ?

पीएम वाणी योजना को क्रियान्वित करने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र यानी PDC(Public Data Center) खोले जाने की योजना है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी, यूजर को कोई आवेदन या पंजीकरण शुल्क भी नहीं होगा। केवल सेवा प्रदाताओं यानी दूरभाष कंपनियों को दूरभाष विभाग के साथ रजिस्टर्ड होना आवश्यक होगा। यूजर को एक थर्ड पार्टी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा जिस पर वह अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने नजदीकी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेगा इस योजना के जरिये उपभोक्ता यानी यूजर को इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी, आपको बता दें कि जैसा अभी तक सामने आ रहा है, यह भी केंद्र की एक जनहित को ध्यान में रखते हुए पेश की जाने वाली योजना साबित होगी। इसका बहुत बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ होगा, देश के कोने-कोने में इस सुविधा से छात्र, शिक्षक, व्यापारी, कर्मचारी करीब करीब हर वर्ग लाभान्वित होगा।

प्रधानमंत्री वाणी फ्री इंटरनेट योजना के लिए वाई-फाई एक्सेस सेवा कौन दे पायेगा ?

आपको बता दें कि हर वह शख्स यह वाई-फाई एक्सेस सेवा दे पाएगा जिसके पास काॅमर्शियल ब्राॅडबैंड कनेक्शन होगा। सर्विस प्रोवाइडर को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं तय की गई है। इस सुविधा के लिए उपभोक्ता को केवल वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी वाणी ऑथोरिसेड एप्प का इस्तेमाल करना होगा, उसे किसी भी वाई-फाई प्रोवाइडर के साथ केवल एक बार रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। इसके बाद पेमेंट एप्प से विशेष रूप से बनाए वाॅलेट के जरिये उसे लिंक किया जा सकेगा इस योजना के तहत एक फायदा यह भी है कि यह सेवा inter operable होगी यानी कि एक बार किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के पास रजिस्ट्रेशन कराने के बाद देश में किसी भी वाणी नेटवर्क पर इंटरनेट सेवा ली जा सकेगी। इसे कुछ-कुछ नब्बे के दशक के पीसीओ के उदाहरण से समझा जा सकता है जब तमाम दुकानदरों ने अपनी दुकान के एक कोने में एसटीडी पीसीओ स्थापित कर दिए थे, बेहद कम दरों पर घर-घर के पास टेलीफोन काॅलिंग सुविधा शुरू हो गई थी। वह सुविधा बेहद लोकप्रिय थी और बाद में मोबाइल फोन आने की वजह से पीसीओ सुविधा का कोई नामलेवा भी नहीं बचा।

योजना के तहत क्या देश के कोने-कोने में हाईस्पीड मिलेगा ?

पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना के तहत सरकार की मंशा लोगों को देश के कोने-कोने में हाईस्पीड वाई-फाई नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने की है। हर शहर में कई ऐसे दूर-दराज वाले इलाके होते हैं जहां लोगों को पूरे सिग्नल नहीं आते ऐसे में उनका इंटरनेट स्लो चलता है, ऐसे में इस पब्लिक वाई-फाई हाॅटस्पाॅट सुविधा से लोगों के लिए इंटरनेट पर काम करना बेहद आसान हो जाएगा । दुकानदार भी इस कनेक्टिविटी का लाभ उठाएंगे तो उनका व्यापार बढ़ेगा लोगों को भुगतान करने में आसानी होगी। छा़त्रों के लिए पढ़ाई करना बेहद आसान होगा। पीएम वाणी योजना की अच्छी बात यह है कि यह हाॅटस्पाॅट सुविधा मकान मालिक, किराने वाले से लेकर चाय बेचने वाला तक कोई भी आसानी से दे सकता है, इससे उन्हें भी लाभ होगा कुल मिलाकर सरकार की मंशा दूरअंदेशी पर आधारित है। वह यह चाहती है कि देश का युवा फ्री वाई-फाई के जरिये इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल अपनी बेहतरी के साथ कर सके, इसके साथ ही वह डाटा केंद्रों के जरिये अन्य व्यापारियों, व्यावसायियों की भी मदद करना चाहती है। उसकी इस सोच के निश्चित रूप से दूरगामी परिणाम होंगे और एक शब्द में कहें तो यह बेहतर परिणाम ही साबित होंगे, ऐसा माना जा सकता हैं।

पीएम वाणी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

पीएम वाणी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी आपको कुछ इंतजार करना होगा। अभी तक केंद्र सरकार की ओर से केवल इस योजना की घोषणा की गई है, अभी इसे लांच नहीं किया गया है। इसके लिए अभी तैयारी चल रही है, जैसा कि माना जा रहा है कि इसकी लांचिंग में अधिक समय नहीं लगने वाला है।

Related Posts

बिना दुकान और मशीन के घर बैठे कमाएं ₹55,000 हर माह | Medical Equipment Rental Service

PM होम लोन सब्सिडी योजना 2024: 3% से 6% ब्याज दर पर 12 लाख तक का होम लोन

Musk Empire Riddle of the Day 15 September

Leave a Comment