WhatsApp Icon

हरियाणा मुफ्त साइकिल योजना : इस योजना के तहत विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री साइकिल, यहाँ से करें आवेदन ।

Rate this post

मित्रों, आज हम आप लोगों को हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के बारे में बताने वाले हैं अगर आप इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना क्या है और हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के अंतर्गत किस साईकिल के लिए कितने पैसे प्रदान किये जाएंगे, हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण शर्तें क्या हैं और हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के आवेदन फॉर्म के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या हैं, इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें, यह सारी जानकारी हम आप लोगों को देंगे तो चलिए अब जान लेते हैं।

WhatsApp Channel पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now
हरियाणा मुफ्त साइकिल योजना

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना क्या है ?

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हरियाणा सरकार ने अपने शासन के दौरान हरियाणा की महिलाओं को मद्देनजर रख कर कई योजनाओं को लागू किया है। जिसके सकारात्मक परिणाम वर्तमान में देखने को भी मिल रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने एक और लाभदायक योजना को लागू किया है। जिसका लाभ हरियाणा क्षेत्र में पढ़ रही लड़कियों को मिलेगा। इस महत्वपूर्ण योजना का नाम हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना है। यूँ तो यह योजना बीते वर्ष यानी 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण रूप से संचालित की गयी थी लेकिन अधिकतर लोग अब तक अधूरी जानकारी के कारण इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे। इस योजना से अभिप्राय हरियाणा सरकार की एक ऐसी योजना से है जिसके अंतर्गत सरकार राज्य में सरकारी स्कलों से शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को मुफ्त में साईकिल देती है। यह साईकिल राज्य की अनुसूचित जाति के परिवार से तअल्लुक़ रखने वाली लड़कियों दी जाती है। जिसके लिए उन्हें समय रहते आवेदन करना होता है। राज्य के सरकारी स्कूल में छटी, नौवीं और ग्याहरवीं कक्षा की छात्रायें जिनका का स्कूल से लेकर घर तक का रास्ता दो किलोमीटर से अधिक है सिर्फ उन्हें ही हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना का लाभ दिया जाता है।

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के अंतर्गत किस साईकिल के लिए कितने पैसे प्रदान किये जाएंगे ?

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के अंतर्गत सरकार बच्चियों को फ्री में दो साइजों की साईकिल देगी जिसमें एक 20 इंच व दूसरी 22 इंच की साईकिल होगी। इन दोनों में से छात्रा अपनी सुलियत के हिसाब से किसी भी साइज की एक साईकिल ले सकती है। सरकार द्वारा 20 इंच की साईकिल के लिए 2525 रूपए आवेदकर्ताओं के बैंक खातों में डालेगी और साथ ही 22 इंच की साईकिल लेने पर सरकार 2775 रूपए आवेदकर्ताओं के बैंक खातों में डालेगी।

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण शर्तें क्या हैं ?

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण शर्तें यह हैं-

  • तुरंत भुगतान- इस सुविधा का लाभ देने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण शर्त यह रखी है कि साईकिल की लागत का भुगतान पहले छात्रों को स्वयं करना होगा। जिसे बाद में सरकार द्वारा उनके खाते में पैसे डाल दिए जायेंगे।
  • हरियाणा निवासी- एक मुख्य शर्त के अनुसार जो भी लड़की हरियाणा फ्री साईकल योजना का लाभ लेने जा रही वह पूर्ण रूप से हरियाणा की निवासी होनी अनिवार्य चाहिए क्योंकि केवल हरियाणा में ही हरियाणा फ्री साईकल योजना को लागू किया गया है और हरियाणा सरकार ही इसके लिए पैसे देगी।
  • सरकारी स्कूल- हरियाणा फ्री साईकल योजना के तहत केवल उन बच्चियों को सम्मलित किया गया है जो हरियाणा के ही किसी सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर रही हो। अगर कोई छात्रा किसी निजी स्कूल में पढ़ रही है तो वह हरियाणा फ्री साईकल योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है।
  • चयनित कक्षा- हरियाणा फ्री साईकल योजना के तहत सरकार द्वारा केवल तीन ही कक्षाओं को चुना गया है जो कि 6, 9 और 11 कक्षा है। इसके अलावा अन्य किसी कक्षा की छात्रा को फ्री साईकल योजना हरियाणा का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अनुसूचित जाति- सरकार द्वारा एक मुख्य शर्त यह भी रखी गयी है की केवल फ्री में साईकिल अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाली बच्चियों को ही दी जाएगी। अन्य किसी जाति की लड़कियां इस सुविधा के लिए वैध नहीं मानी जाएंगी।
  • 2 किमी से दूर घर- सरकार द्वारा एक तय सीमा भी निर्धारित की गयी है। जिसके अनुसार जिस छात्रा का घर से स्कूल तक रास्ता 2 किलोमीटर से अधिक होगा। उन्हें ही साईकिल मुफ्त में दी जाएगी।

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के आवेदन फॉर्म के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या हैं ?

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के आवेदन फॉर्म के लिए ज़रूरी दस्तावेज यह हैं-

  • जाति प्रमाण पत्र- आवेदन पत्र के साथ ही आप को अपना जाति प्रमाण पत्र की कॉपी लगवानी पड़ेगी। जिससे यह सुनिश्चित हो सके की आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति से ही है।
  • स्थाई पता- आप को कोई ऐसा दस्तावेज भी साथ में देना होगा जिस पर आप का स्थाई पता दर्शाया गया हो और जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा सके कि आप का घर स्कूल से दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर पड़ता है। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि दस्तावेज वैध होंगे।
  • बैंक कॉपी- सबसे जरूरी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बैंक कॉपी भी है क्योंकि सरकार द्वारा साईकिल के भुगतान के लिए जो भी तय धन राशि दी जाएगी। वह आवेदनकर्ता के खाते में डाली जायेगी।
  • पहचान पत्र- दस्तावेजों को जमा करते वक्त किसी भी सरकारी रूप से बना पहचान पत्र भी जमा करवाना होगा। जिसमें नाम, उम्र आदि सही तरीके से लिखे गए हों।

हरियाणा मुफ्त साईकिल योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है और ना ही सरकार के द्वारा कोई ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है। इसके लिए बच्ची के परिवार को सीधा पाठशाला की प्रधानाचार्य या संबंधित अधिकारी से सम्पर्क करना होगा। उनके पास आप को आसानी से योजना से जुड़ा आवेदन पत्र प्राप्त हो जायेगा। जिसे हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सीधा ही स्कूलों में स्थान्तरित कर दिया गया है।

Related Posts

बिना दुकान और मशीन के घर बैठे कमाएं ₹55,000 हर माह | Medical Equipment Rental Service

PM होम लोन सब्सिडी योजना 2024: 3% से 6% ब्याज दर पर 12 लाख तक का होम लोन

Musk Empire Riddle of the Day 15 September

Leave a Comment